बलिया डेस्क। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दिवाकर सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला अस्पताल में काफी बदलाव आया है। अस्पताल में सभी तैनात डॉक्टर फार्मासिस्ट वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी ठीक से कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने डॉक्टरों से बोला है कि लोगों की समस्याओं को सुने और उन्हें तुरंत चिकित्सा उपलब्ध कराएं। लोगों को चिकित्सा संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि नए वाले भवन में सीटी स्कैन कराने के लिए लंबी लाइन लगी क्योंकि होली के बाद काफी लोग घायल हुए है। सेवा नि:शुल्क है। सीटी स्कैन में लगे सभी कर्मचारियों का कार्य काफी सराहनीय है।
घायलों को पहली प्राथमिकता दी जा रही है। धीरे-धीरे जिला अस्पताल में सुधार नजर आ रहा है। डॉक्टर दिवाकर ने कहा कि लोगो का भी दायित्व बनता है कि अस्पताल को साफ-सुथरा रखें ।पान गुटखा खाकर इधर-उधर ना थूके।
0 Comments