बलिया।
सिकन्दरपुर, तहसील क्षेत्र के श्री स्वामी नाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर काजीपुर बलिया के के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का ससमारोह समापन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर के० के० सिंह श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम ,तथा विशिष्ट अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद डॉक्टर विद्यासागर उपाध्याय एवं श्री धनंजय राय, गौरी शंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया।
उक्त कार्यक्रम में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा गीत संगीत, सांस्कृतिक नृत्य, नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति गीत इत्यादि की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह नें विद्यालय के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को उनके द्वारा किए गए कार्यों की भूरी -भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा जो सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं अगर कहीं भी हमारी आवश्यकता हो तो मैं आप के लिए उपस्थित रहूंगा ।
विशिष्ट अतिथि श्री धनंजय राय ने संवैधानिक मूल्यों को स्थापित करने की बात कही उन्होंने संविधानिक मूल्य न्याय,समता, स्वतंत्रता, बन्धुता पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि डॉ० विद्यासागर उपाध्याय बताया ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक चिन्ह (बैज) है वह उड़ीसा के कोणार्क सुर्य मंदिर के रथ के पहिए से लिया गया है जिसका उद्देश्य स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को 24 घंटा सेवा में तत्पर रहने को आदेशित करता है, उन्होंने बताया कि समाज में आज भी जागरूकता का अभाव है आप सभी समाज को जागरुक करने का कार्य किए वह काबिले तारीफ है आप सभी का अनुशासन में किया गया कार्य तथा इस महाविद्यालय का अनुशासन सराहनीय है, मैं विभिन्न विश्वविद्यालयों में एवं महाविद्यालय में जाता हूं लेकिन ऐसा अनुशासन मुझे कहीं देखने को नहीं मिलता।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा सेनानी स्वामीनाथ सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं वृक्षारोपण किया गया , तथा स्वयंसेविकाओ द्वारा बनाए गए रंगोलीयो का निरीक्षण किया गया ।
अंत में महाविद्यालय के व्यवस्थापक आदित्य प्रताप सिंह 'सोनू' ने आगंतुकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
0 Comments