Ticker

6/recent/ticker-posts

32वां अनवारे आसी कांफ्रेंस एवं जश्ने दस्तारबंदी ससमारोह सम्पन्न



बलिया उत्तर प्रदेश। 

   

   (इमरान खान)

दारुल उलूम सरकारे आसी का 32वां अनवारे आसी कांफ्रेंस एवं जश्ने दस्तारबंदी ओलेमाओं के मौजूदगी में ससमारोह कराया गया सम्पन्न ।




नगर के मोहल्ला डोमनपुरा स्थित दारूल ओलूम-सरकारे आसी सिकन्दरपुर के प्रांगण में 32वां अनवारे आसी कॉन्फ्रेंस एवं जश्ने दस्तार बन्दी (दीक्षान्त समारोह) बृहस्पतिवार की रात्रि को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।जिस के मुख्य वक्ता मौलाना कारी दिलशाद अहमद बनारसी रहे। 


इस दीक्षान्त समारोह में कुल 27 आलिम, 7 कारी व 4 हिफ़्ज़ कर चुके बच्चों के सर पर ओलमा-ए- कराम के मोकद्‌दस कर कमलो द्वारा दस्तार रखा गया और उपाधि से सम्मानित किया गया । 


कार्यक्रम की शुरुआत कारी फिरोज अख्तर ने कुरआन पाक के तिलावत के साथ किया । 



दस्तार बन्दी में हिन्दुस्तान के सुप्रसिद्ध ओलेमा व शोअरा हजरात ने हिस्सा लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज की और अपने - अपने व्यक्तब्यों से सम्बोन्धित किया । इस अवसर पर मदरसे के समस्त कर्मचारी व पदाधिकारी गण मौजूद रहें । 


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मौलाना कारी दिलशाद अहमद बनारसी नें अपने सम्बोधन में लोगों को बताया कि हमारी शरीयत और मजहब में जो उसुल बतायें गये हैं उन्ही उसुलो पर अगर हम चले तभी हम सुरक्षित रहेंगे और एक सच्चे मुस्लमान कहलायेंगे। 


समारोह के अन्त में मदरसा के अध्यक्ष शेख अहमद अली उर्फ़ (संजय भाई) एवं प्रबन्धक  शेख अलीमुद्दीन ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और समारोह का समापन हुआ। 


जल्से का संचालन श्री मुफ्ती मुo अलाउद्दीन नें किया।

Post a Comment

0 Comments