सिकन्दरपुर,(बलिया)-
(सनोज कुमार)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा जारी कक्षा 12वी टर्म-I के परीक्षा परिणाम में प्रदेश स्तरीय शिक्षा प्रदान करने वाला इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर, सिकंदरपुर बलिया का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, जिसमें विद्यालय के मेधावी छात्रों में उत्कर्ष पांडेय (PCM) 94%, श्रेयांश राय (PCB) 93% , कुमारी संगीता (COM) 87%, सतेन्द्र कश्यप (PCM) 84% एवं शिपु यादव (PCB) 84% अंक प्राप्त किया, साथ ही उत्कर्ष पांडेय ने मैथमेटिक्स एवं केमेस्ट्री में 100% अंक, श्रेयांश राय ने बायोलॉजी में 100% अंक तथा संगीता कुमारी एवं शिवानी यादव ने बिजनेस स्टडी में 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।
संस्था के अध्यक्ष धनंजय मिश्र , प्रबंधक अजय कुमार मिश्र , प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी एवं उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, एग्जाम कंट्रोलर अरविंद कुमार शर्मा, कोऑर्डिनेटर योगेश तिवारी ,मीडिया प्रभारी प्रज्वल राय ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण तनमन राय,राजेश श्रीवास्तव , रनेंद्र तिवारी,अमृत प्रकाश मिश्रा,आदित्य कुमार,शत्रुघ्न जायसवाल,मिथिलेश यादव ,नितेश चौरसिया,मनु पटेल आदि मौजूद रहे ।
0 Comments