Ticker

6/recent/ticker-posts

एक ही पार्टी से तीसरी बार विधायक बने रिजवी

 



सिकन्दरपुर से सपा प्रत्याशी मो. जियाउद्दीन रिजवी तीसरी बार बने विधायक

सिकन्दरपुर,बलिया।.उत्तर प्रदेश प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव में पड़े मतों की गिनती गुरुवार को कृषि मंडी बलिया  में कड़ी सुरक्षा के बीच उच्च अधिकारियों के निगरानी में सम्पन्न हुई इसी क्रम में निर्वाचन अधिकारी द्वारा 359 विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी को विजयी घोषित किया।


मोहम्मद रिजवी कुल 74857 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव को 62674 मत मिले जिसमें 12185 मतों के अन्तर से जीत दर्ज किया । 


जबकि 29467 वोट पा कर बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार वर्मा तीसरे नम्बर पर रहे तथा 1817 मत पाकर कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश सिंह गाठ तीसरे स्थान पर रहे।


पूर्व मंत्री मोहम्मद रिजवी सिकन्दरपुर विधानसभा से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री ने अपने जीत का सारा श्रेह सपा कार्यकताओं एवं अपने समर्थकों को दिया।

उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं पूरे क्षेत्र के जनता की जीत है, क्षेत्र का हर एक व्यक्ति विधायक बना है। उन्होंने नें प्रदेश में सरकार न बनने का दुख प्रकट करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी होती तो पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहती।


वहीं तीसरी बार विधायक बनने पर उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है। 

जैसे ही उनके जीत की खबर मिली सिकन्दरपुर बस स्टैंड चौराहे पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

उनकी जीत से कार्यकर्ता झूम उठे तथा जगह जगह पटाखा फोड़ कर खुशियां मनाने के साथ ही लोगों का मुंह मीठा कराया । शुक्रवार की सुबह से ही सिवानकला गांव स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

Post a Comment

0 Comments