Ticker

6/recent/ticker-posts

धूम धाम से निकली शिव बारात



हल्दी,बलिया।

        सन्तोष तिवारी

महा शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार के दिन हल्दी मालदह टोला स्थित पुरातन शिव मंदिर से शिव बारात निकाली गयी ।शिव बारात में एक से एक धार्मिक झाकिया संघ के युवाओं द्वारा निकली गयी ।


सजी झांकियो में बैल गाड़ी पर विराजमान शिव पार्वती तथा राम ,हनुमान,ब्रम्हा,विष्णु,माता सरस्वती,इंद्र,सहित बारात में भूत प्रेतों की भेष भूसा में सजे युवक आकर्षण का केंद्र बने रहे ।


बारात में हाथी, घोडे, पुरुष, महिलाये,युवक,युवतिया,बच्चे,सहित क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति उलेखनीय रही ।

          

बारात हल्दी,सुल्तानपुर,नंदपुर,आदि क्षेत्रों का चक्रमण करते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हुई।तो वही हर हर महादेव की गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा।सुरक्षा व्यवस्था में हल्दी थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी अपने हमराही के साथ उपस्थित  रहे।





 

Post a Comment

0 Comments