Ticker

6/recent/ticker-posts

बसंतोत्सव, होली का पर्व 19 मार्च को मनाया जाएगा - पं० लाल बच्चन मिश्र



बसंतोत्सव (होली) का पर्व  19 मार्च को   - पं० लाल बच्चन मिश्र (अध्यक्ष विद्वत् सभा )

बलिया।.बुधवार दिनांक 16 मार्च 2022 ई० को विद्वत् सभा के बलिया कार्यकरिणी की आपात बैठक गौशाला रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय पर हुई , बसंतोत्सव (होली) मानने के संबंध में विचार किया गया ।

कार्यकारणी सदस्य पं० ओमनारायण त्रिपाठी ने  समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के संदर्भ में भी कहा । उपस्थित सभी ने अपने अपने विचार रखे और पञ्चांगो में दिए गए निर्णय  को देखा गया । और निर्णय हुआ कि शास्त्रीय आधार पर ही व्रत व त्योहार मनाया जाना चाहिए ।

अतः सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि होलिका दहन दिनांक 17/18 - 03 - 2022 ई० की रात्रि 12.57 के पश्चात तथा बसंतोत्सव ( होली,  फगुआ )  आगामी 19 - 03 - 2022 ई०  दिन शनिवार को मनाया जाएगा।

बैठक में पं० ओम नारायण त्रिपाठी ,  पं० मुकेश पाठक , पं० दिवाकर नाथ उपाध्याय , पं० पुरुषोत्तम पाण्डेय , पं० शिव कुमार पाठक , पं० हरिशंकर उपाध्याय , पं० रामकुमार शुक्ल , पं० विभूति नारायण मिश्र , पं० नवीन ओझा आदि विप्रगण  उपस्थित रहे ।

अध्यक्षता सभा अध्यक्ष पं० लाल बच्चन मिश्र तथा संचालन  ओम नारायण त्रिपाठी ने किया।



Post a Comment

0 Comments