Ticker

6/recent/ticker-posts

कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर जागरूकता अभियान चलाने का खाका तैयार- SDM




  सिकन्दरपुर, बलिया। 

 (बलिया24न्यूज़). 

बलिया जनपद के 359 विधानसभा सिकन्दरपुर  पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम वोटिंग वाले बूथों पर इस बार आयोग अतिरिक्त प्रयास करने जा रहा है। इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इन केंद्रों पर नाटक, गीत, कहानी, चलचित्र और एकांकी के माध्यम से कलाकार लोंगों को विशेष जागरूक करेंगे।

विधानसभा सिकन्दरपुर के कुल तीन लाख 777 मतदाताओं के 194 मतदान केंद्र और 353 मतदेय स्थलों में ऐसे 30 बूथ चिह्नित किये गए हैं, जहां पिछली बार 50 फीसदी से कम मतदान हुआ था।

एक तरफ आयोग अपेक्षा से कम मतदान प्रतिशत की वजह भी टटोल रहा है तो दूसरी ओर वहां वोट प्रतिशत बढ़ाने की कवायद भी की जा रही है।


हालांकि स्थानीय अधिकारियों का मानना है कि, इन बूथों के मतदाता वोटिंग को लेकर जागरूक नहीं थे। लिहाजा मतदान अपेक्षा से कम हुआ। जागरूकता के अभाव में मतदान से दूरी बनाने मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनाने के लिए इस बार व्यापक अभियान चलाया जायेगा।

जागरूकता अभियान चलाने को SDM नें लिखा पत्र

इसके लिए एसडीएम सिकन्दरपुर प्रशांत कुमार नायक ने खण्ड शिक्षा अधिकारी नवानगर और पंदह को पत्र भेजकर जागरूकता कार्यक्रम शुरू कराने का आदेश दिया है।


पिछले विधान सभा चुनाव में सिकन्दरपुर के जिन 30 मतदान केंद्रों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, उसमें सबसे अधिक नवानगर ब्लाक के 16 मतदान केंद्र शामिल थे।
इसके अलावा पन्दह ब्लाक के 11 व मनियर ब्लाक के तीन मतदान केंद्रों पर अपेक्षाकृत कम वोट पड़े थे। जिसमें सबसे कम 29.87 फीसद मतदान प्राथमिक पाठशाला पन्दह पर हुआ था।
इसके अलावा इस सूची में जुहा स्कूल नवानगर, जुहा स्कूल व प्रावि पकड़ी, हजरत आसी जुहा स्कूल, प्रावि मासुमपुर, दशरथ जुहा बाछापार, प्रावि जमुई, प्रावि हरदिया सिवानकला, जुहा डुहा विहरा, प्रावि जेठवार, प्रावि सिवानकला, प्रावि जगदरा, प्रावि गढ़मलपुर, प्रावि जनुवान, प्रावि बालूपुर, जुहा खेजुरी, जुहा हथौज शामिल है।
एसडीएम प्रशांत कुमार नायक ने बताया कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर जागरूकता अभियान चलाने का खाका तैयार है। इस बार इन स्थलों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments