Ticker

6/recent/ticker-posts

बीबीएस विद्यापीठ के डायरेक्टर नें गाइडलाइंस के अनुसार विद्यालय खोलने की मांग की



  बलिया, उत्तर  

   रिपोर्ट- मु० सरफराज 


छात्रों को भविष्य को देखते हुए बीबीएस विद्यापीठ के डायरेक्टर गाइडलाइंस के अनुसार विद्यालय खोलने की मांग की


उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा रेवती ब्लाक के अन्तर्गत मैं विनय कुमार मिश्रा जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 8 के और बी०बी०एस० विद्यापीठ का चेयरमैन डायरेक्टर,  ग्राम छपिया पोस्ट बिसौली थाना सहतवार जिला बलिया से हूँ।


मैं यह चाहता हूं कि यह जो 26 जनवरी है हमारे क्षेत्र, हमारे वार्ड हमारे जिले के जितने भी विद्यालय हैं सब का भविष्य उज्ज्वल हो। और मैं सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि बच्चों का भविष्य देखते हुए कुछ गाइडलाइन के साथ विद्यालय को खोलने का अनुमति दिया जाए। चुकी विद्यालय पहले 15 तारीख तक बंद हुआ फिर 23 तारीख तक बंद हुआ पिछले साल भी लगातार विद्यालय बंद रहा। 


मैं आशा ही नहीं बल्कि पूरी उम्मीद लेकर चला हूं कि आने वाला 26 जनवरी गणतंत्र दिवस जिस दिन देश को संविधान मिला था शायद योगी जी संविधान की तरह ही हमारे स्कूलों को भी एक गाइडलाइन देकर हमारे विद्यालय को खोलने का अनुमति दे दें। ताकि बच्चों का भविष्य आगे बढ़े और बच्चे भी पढ़े। जिस तरह का परिस्थिति पिछले 3 साल से बना है। तो हम नहीं मानते हैं कि आने वाले समय में हमारे देश में भी कोई आई०एस० या पी०सी०एस० होगा देहातों से।



शहरों में तो प्रिंटबीबीएस विद्यापीठ के डायरेक्टर गाइडलाइंस के अनुसार विद्यालय खोलने की मांग कीमीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया है, मोबाइल है सब कुछ है वहां के लोग ऑनलाइन पढ़ लेते हैं लेकिन ग्रामीण में कोई भी बच्चा ऑनलाइन पढ़ नहीं पाता है। बच्चों को टाइम नहीं मिलता है क्योंकि मां-बाप भी गरीब है बच्चों को जो टाइम पढ़ने का है उस समय मां-बाप बोलते हैं चल बाबू छुट्टी है तो तुम भी थोड़ा खेत में काम कर लो। और मोबाइल भी देहात में सबके पास नहीं है मैं मानता हूं कि 50% लोगों के पास मोबाइल होगा लेकिन 50% में 30% लोगों के पास छोटी मोबाइल है जिससे कि वह पढ़ नहीं सकते हैं। मैं एक ही रिक्वेस्ट करूंगा कि ग्रामीण क्षेत्रों का स्कूल खोलना चाहिए।


 

हमारे विद्यालय में भी जितने बच्चे आते हैं सारे मास्क लगाकर बैठते हैं इसके पहले हम लोग एक ब्रेंच पर 4 बच्चों को बैठाते थे चूकि मेरा ब्रेंच 6 फुट लंबा है फिर भी हम लोग एक बेंच पर दो बच्चों को बैठाते हैं ताकि बीच में दूरी मेंटेन रहे। इसके बाद भी आदेश आया कि स्कूल बंद कर दो। इससे मैं काफी दुखी हूं। मैं चाहता हूं कि इसको भी खोलने का कोई आदेश हो आपके माध्यम से यह मेरी खबर योगी जी तक बलिया में डीएम तक हर जगह पहुंचे ताकि कोई एक गाइड लाइन लगाकर स्कूल खोलने का आदेश दें।


आइये सुनते है बी० बी० एस० विद्यापीठ के चेयरमैन डायरेक्टर विनय कुमार मिश्रा की जुबानी क्या कह रहे है।



l


Post a Comment

0 Comments