Ticker

6/recent/ticker-posts

जब नगर पंचायत नें की अनदेखी तब सभासद प्रतिनिधि ने अपने निजी खर्च से जलवाया अलाव




अलाव न जलने से सिकन्दरपुर के वार्ड नंबर 14 के लोगों ने जताई नाराजगी


  सिकन्दरपुर,बलिया। 

 (सनोज कुमार). 

विगत महीनें दिन से भयंकर शीत लहर, गलन और ठंड के बावजूद भी सिकन्दरपुर नगर के प्रमुख वार्डों में अलाव नहीं जलने से आम लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त है।वहीं हफ्ते दिन से तेज चल रही सर्द हवाओं ने ठण्ड को प्रचंड रूप देकर सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। गलन के चलते भगवान सूर्य पूरे दिन बादलो की गोद मे छिपे रह रहे है।


सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड से बेसहारा गरीब निराश्रित लोगों की परेशानीयां दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को ठण्ड से बचने के लिए सिकन्दरपुर क्षेत्र के वार्ड नं0-14 मोहल्ला चाँदनी चौक में लोग अलाव के लिए पेपर,गत्ता, कागज और कूड़ा जलाकर ठंड से बचने का उपाय करते नजर आए।




 इनसेट- 

 जब नगर पंचायत नें की अनदेखी तब सभासद प्रतिनिधि ने अपने निजी खर्च से जलवाया अलाव। 


आदर्श नगरपंचायत सिकन्दरपुर के वार्ड नंबर 13 में ठंड से ठिठुर रहे वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत के अनदेखी के कारण सभासद प्रतिनिधि इलियास कादरी नें अपने निजी खर्च से 6 कुंटल लकड़ी खरीद कर पूरे वार्ड में अलाव की व्यवस्था कराई। सभासद प्रतिनिधि इलियास कादरी ने विगत वर्ष भी अपने निजी खर्च पर अलाव की व्यवस्था अपने वार्ड के लिए कराई थी। वहीं सभासद प्रतिनिधि के इस काम की पूरे नगर में सराहना हो रही है। नगर वासियों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा अलाव के नाम पर खानापूर्ति कर लूटखसोट मची हुई है।

वही मोहल्ला चाँदनी चौक निवासी समाजसेवी नाहिद हुसैन (नन्हें) नें बताया कि जनप्रतिनिधियों की उदासीन रवैया से हर कोई दुखी है। ठंड से परेशान लोगों के लिए नगर पंचायत की ओर से अब तक हमारे वार्ड में अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गयी है।उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से मांग की है कि नगर पंचायत में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराएं जिससे आमजन को राहत मिल सके।

इस सम्बंध में EO सिकन्दरपुर अरुण यादव ने कहा की अन्य क्षेत्रों में जल्द से जल्द अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments