रसड़ा,बलिया -
बसन्त पाण्डेय
स्थानीय नगर के सम्मानीय व प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता जी का मंगलवार को दिल्ली में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जन्मगृह बसनहीं (जाम)के रहने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ केके जी काफी लोकप्रिय सबके दुख सुख में साथ रहने वाले और प्रमुख समाजसेवी थे।
इनकी लोकप्रियता को देखते हुए बसनहीं ग्रामवासी इनको ग्राम प्रधान के रूप में भी चुने थे, और रसड़ा नगर में 50 वर्षों से वह सर्राफा कारोबार के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यापारी के रूप में जाने जाते रहे, वे लगभग 80 वर्ष के थे,तथा काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे कुछ दिन पहले उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन उन्हें आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए देश की राजधानी दिल्ली ले गए, वहां कुछ दिनों बाद इलाज के दौरान ही कृष्ण कुमार गुप्ता जी हमेशा हमेशा के लिए आंखें बंद कर चिरनिद्रा में चले गए।
उनके निधन की खबर सुनते ही शुभचिंतकों और व्यापारी समाज मायूसी छा गई, और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, मंगलवार को देर रात तक उनके पार्थिव शरीर को उनके निजी आवास रसड़ा लाया गया जहां पर उनके अंतिम दर्शन के लिए रसड़ा, बसनहीं गांव से सैकड़ों की संख्या में शुभचिंतक व्यापारी गण इष्ट मित्र की उपस्थिति शुरू हो गई, परिजनों द्वारा उनके पार्थिव शरीर को प्रातः9 बजे भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी (वाराणसी) मोक्षदायिनी मां गंगा की शरण मणिकर्णिका घाट पर दाह संस्कार के लिए रवाना हुए।
0 Comments