Ticker

6/recent/ticker-posts

मृतक आरती के परिवार से मिला, अखिल भारतीय राजभर संगठन का प्रतिनिधि मंडल


बेल्थरा रोड, बलिया।(अरविंद यादव).

अखिल भारतीय राजभर संगठन के जिलाध्यक्ष गुलाब चंद राजभर के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार के उभाव थाना क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी दुष्कर्म के बाद हत्या (आरती राजभर) के पीड़ित परिवार के लोगों  से मिल कर  घटना के बारे में विभिन्न बिंदुओं पर  चर्चा कर जानकारी लिए । वही  उन्होंने मृतका आरती के परिवार  के  लोगों को होसला  बढ़ाते हुए शासन प्रशासन से न्याय दिलाने  का भरोसा भी दिया ।

       संगठन के जिलाध्यक्ष गुलाब चंद राजभर ने कहा कि मृतका आरती राजभर के परिवार  को न्याय नही मिला तो संगठन बाध्य होकर व्यापक स्तर पर लोगों से सहयोग लेकर आंदोलन किया जायेगा । और मृतका आरती के साथ घटी घटना से साफ प्रतीत होता है कि मनचलों के द्वारा उसके साथ जोर जबरजस्ती के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है।


जबकि डाक्टर व पुलिस इस क्रम पर  पर्दा डालने के लिए पानी मे डूबा कर मारने की बात कह कर घटना में शामिल मनचलों को बचाने  में लगी हुई  है।जो सरासर गलत के साथ न्याय के विरुद्ध है।मृतका आरती के शरीर पर पड़े कपड़े आधा शरीर से नीचे फटा फूटा व अस्त व्यस्त दिख रहा है।जिससे साफ प्रतीत होता है कि उसके साथ जोर जबरजस्ती के बल पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है।


इस प्रकरण में पुलिस के द्वारा अबतक की गई कार्रवाई में साफ झलक रहा है कि पुलिस घटना को दूसरे तरफ मोड़कर दोषियों को बचाने में लगी।उन्होंने पुलिस को खुले तौर पर चुनौती दिया कि इस  अपराध में पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की हिला हवाली की गई तो घटना को मोड़ देने वाली पुलिस  के लोग भी दण्ड भुगतने  के लिए तैयार रहे। वही घटना के तीसरे दिन बाद भी उभांव  पुलिस के हाथ से अपराधियों  कोसों  दूर है । 


 वही इस मौके पर सतेंद्र राजभर,भीम राजभर,डॉ सतीश राजभर,मिठू राजभर,शिवकुमार राजभर,रामाधार प्रधान,दिलीप राजभर प्रधान,जसुराम राजभर के साथ दर्जनों कि संख्या में लोग  रहे।

Post a Comment

0 Comments