Ticker

6/recent/ticker-posts

इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती




सिकन्दरपुर, बलिया।

(सनोज कुमार). शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर, सिकन्दरपुर बलिया में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती को मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रबंधक अजय मिश्रा, अध्यक्ष धनंजय मिश्रा एवम् प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ हुआ।

 इस अवसर पर प्रबंधक अजय मिश्रा जी ने कहा स्वामी विवेकानंद जी का कथन है कि जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय उसे करना चाहिए, नहीं तो लोगों का आप पर से विश्वास उठ जाता हैं । अध्यक्ष धनंजय मिश्रा  ने कहा कि युवाओं में अपार ऊर्जा है सही दिशा में उपयोग करके राष्ट्र को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करना चाहिए ,प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव ,अरविंद शर्मा ,तन मन राय, प्रज्वल राय ,योगेश तिवारी आदि  शिक्षक गण उपस्थित रहे।

इनसेट-

 उत्कृष्ट शिक्षा के प्रति समर्पित इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर सिकंदरपुर बलिया में कल 13/1/ 2022को स्वास्थ विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें कक्षा 9 वी से कक्षा 12 वी तक के बच्चों को वैक्सीनेट किया जाएगा (जिसकी उम्र 15 से 18 वर्ष हों )इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने दिया।

Post a Comment

0 Comments