बेल्थरा रोड,बलिया। (अरविंद यादव).आदर्श नगर पंचायत के वाड नवम्बर एक में बनें बल्लीबलदेव स्मार्ट बाजार में पूर्वांचल के दूसरा सबसे ऊंचा लगभग 182 फीट राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण गुरुवार को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 हरखनारायण गुप्त के जयंती पर आरएसएस के प्रदेश प्रचारक सुबास के कर कमलों द्वारा किया गया ।
राष्ट्रीय ध्वज के लोकार्पण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। साथ ही भारत माता और बंदेमातरम के नारे से पूरा नगर गुंजयमान हो उठा। बल्लीबलदेव स्मार्ट बाजार के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण नारायण गुप्ता ने बताया कि यह मानव श्रम के द्वारा उठाया है।लगभग 182 फ़िट उंचा जो पूर्वांचल के पहला राष्ट्रीय ध्वज है। जिसका ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुबास ने झांसी की रानी की कविता को अपने मुखार विंदु से गाया। उन्होंने पूर्वांचल के दूसरा सबसे उच्चे राष्ट्रीय ध्वज व कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण नारायण गुप्ता को बहुत बहुत बधाई भी दिये ।
वही बल्लीबलदेव स्मार्ट बाजार के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण नारायण गुप्ता के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों के साथ ही साथ संघ के प्रदेश प्रचारक सुबास को माँ दुर्गा की प्रतिमा भेंट किये ।वही साथ ही सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित सम्मानित किया गया ।
राष्ट्रीय ध्वज के लोकार्पण के मौके पर संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश , जिला प्रचारक आलोक गिरि, आनन्द सिंह, रसड़ा नाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि,भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, बहादुर भारती, प्रवीण प्रकाश, शेषनाथ आचार्य, पूर्व चेयरमैन अशोक मधुर, कृष्णा , देवेन्द्र गुप्ता, के साथ ही साथ सौकडो कि संख्या में लोग मौजूद रहें ।
0 Comments