बलिया, उत्तर प्रदेश। (बलिया24न्यूज़). बुधवार गुरुवार की रात्रि 12:00 बजे सिकन्दरपुर थाना के डूहां बिहरा गांव निवासी सर्वजीत कुमार सिंह के मकान के छत पर गांव का ही एक युवक पीछे से चढ़ गया।
छत पर चढ़ने की आहट लगनें पर सर्वजीत की बहन अंशिका ने अपने भाई को बताया कि मकान के छत पर कोई चढ़ गया है, जिसकी आवाज आ रही है।
पकड़े गए युवक को घर पर लाकर और उसी रात डायल112 नंबर को फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दिए सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के सामने ही युवक को घर से बाहर निकाल कर सुपुर्द कर दिया, पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि मेरी बाइक बगीचे में है। पुलिस वहां से बाइक को भी बरामद की और युवक को लेकर थाने पर चली आई।बाइक के साथ पुलिस ने सूचना देने वाले सर्वजीत को सुबह थाने पर बुलाया,सर्वजीत नें सुबह थाने पर पहुंच पुलिस को तहरीर दिया की हमारे ही गांव का युवक रात में हमारे छत पर चढ़ा था हमारे घर में हमारे मां बाप नहीं है एक मेरी 18 साल की बहन है और एक 11 साल का भाई तीसरा मैं हूं जो कि मैं घर से बराबर बाहर ही रहता हूं और ड्राइवर हूं
सर्वजीत ने बताया है कि पुलिस उसके ऊपर दबाव बना रही थी।तहरीर बदलने के लिए लेकिन युवक ने अपनी तहरीर नहीं बदला और थाने पर तहरीर देकर चला गया।
थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर राजेश प्रसाद यादव ने बताया कि युवक के द्वारा थाने पर तहरीर नहीं दिया गया है ऐसे सर्वजीत के कथन अनुसार पुलिस मामले को दबाना चाह रही है, सर्वजीत को थाने पर बैठाया गया था कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई थी सर्वजीत को पुलिस की कार्यशैली पर विश्वास नहीं है।
0 Comments