Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात कारणों से लगी आग में एक ही परिवार की दो झोपड़ियां जल कर राख



  बलिया।। 

 (बलिया24न्यूज़): एक ही परिवार के दो झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में नगदी समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया गांव वालों की तत्परता से आग पर पाया जा सका काबू।



सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद भवानी माता मंदिर के समीप हरिजन बस्ती में बुधवार व गुरुवार की आधी रात को (लगभग 12 बजे रात्रि) गांव निवासी सुरेंद्र राम के दो झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई,आग नें जब विकराल रूप ले लिया तो उससे उठी तेज आंच की गर्मी से झोपड़ी के अंदर अपने पुत्र अमरेंद्र राम के साथ सो रहे सुरेंद्र राम की नींद  अचानक खुली तो तेज रोशनी और आग की लपटों को देखकर वहा भौचक्के रह गए। 





जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए वह तुरंत अपने पुत्र को जगा कर चिल्लाते हुए बाहर निकल कर भागे तथा पिता पुत्र दोनों नें शोर मचाना शुरू कर दिया।

अर्ध रात्रि को शोरगुल की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग भी इकट्ठा हो गए जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप पकड़ लिया था। 


2 घंटे की कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया,जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक सुरेंद्र नाम की दो झोपड़िया जलकर राख हो गई। 


वही सुरेंद्र राम ने बताया है कि झोपड़ी में या उसके अगल-बगल किसी भी तरह का अलाव नहीं जलाया गया था, आग झोपड़ी के ऊपर के हिस्से से लगी थी। 


पीड़ित सुरेंद्र राम के पुत्र अमरेंद्र ने बताया है कि महीने के अंत में उसके बहन के ननद की शादी थी जिसके लिए बहन ने रुपया मांगा था बुधवार को वह एटीएम द्वारा ₹40000 निकाल कर भी लाया था जिसमें 2000की नोट जो थी उसे पर्स में रखा था और 500 की गड्डी लोवर पैंट की जेब में रखा था जो उसी आग में जलकर राख हो गया। गुरुवार को उसकी बहन इन पैसों से सिकन्दरपुर मार्केट जाकर खरीदारी करने वाली थी। 


इस भीषण अग्निकांड भेजें सुरेंद्र नाम की दो झोपड़ी जल गई जबकि एक तीसरी झोपड़ी को ग्रामीणों ने आग को रोकनें के लिए पलट दिया। तीनों झोपड़ियों में से एक झोपड़ी को विगत कुछ महीनों पहले ₹10000 लगाकर बनवाया था।

उक्त घटना में एक साइकिल 2 क्विंटल गेहूं एक चौकी तीन चार पाई कपड़ा रजाई गद्दे समेत खाने-पीने के अन्य सामान ,इसके अलावा कुछ घर खर्च के लिए पैसे रखे गए थे वह भी जलकर राख हो गए। 


वही ग्रामीणों ने बताया है कि अगर आग को समय से काबू नहीं पाया गया होता तो दर्जनों झोपड़िया इसकी चपेट में आजाती और मवेशियों समेत लाखों का नुकसान हो जाता। 


वही पीड़ित ने इस घटना के सम्बंध में ग्राम प्रधान व लेखपाल को अवगत करा दिया है।





Post a Comment

0 Comments