सिकन्दरपुर, बलिया।
(डेस्क न्यूज़)
नगर पंचायत सिकन्दरपुर के मध्य स्थित पुलिस चौकी प्रांगण इन दिनों चार पहिया वाहनों के पार्किंग का अड्डा बना हुआ है जहां पर आए दिन नगर पंचायत के लोगों के द्वारा अपने निजी वाहनों को खड़ा करके छोड़ दिया जाता है।
स्थानीय कस्बे के लोगों द्वारा पुलिस चौकी के प्रांगण में अपना वाहन खड़ा करके महीनों महीनों तक छोड़ दिया जाता है।
पुलिस चौकी पर पार्किंग का एक फायदा यह भी है कि उनका वाहन वहां सुरक्षित रहता है ऐसे देखा जाएगा।
पुलिस चौकी पर नगर पंचायत के लोगों द्वारा अपना वाहन लाकर खड़ा कर दिया जाता है चौकी प्रशासन को थोड़ा ध्यान नहीं है कि पुलिस चौकी के प्रांगण में अवैध रूप से खड़े वाहन को हटा दिया जाए।
वैसे कहने के लिए तो प्रशासनिक अधिकारी पुलिस के कर्मचारी वहां रहते हैं लेकिन इन बातों का थोड़ा भी ध्यान नहीं है। कभी भी कोई भी कोई विस्फोटक मामला प्रकाश में आए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा जबकि वहां पर खड़े वाहनों का कोई औचित्य नहीं है।
अगर पुलिस चौकी में ऐसे ही वाहनों को खड़ा किया जाता रहा तो आने वाले समय में वाहन स्वामी पुलिस के गले की हड्डी ना बन जाए।
0 Comments