सिकन्दरपुर,बलिया(इमरान,खान).उपभोक्ताओं को बिजली बिल मनमाना ढंग से भेजने के खिलाफ एवं किसानों के धान क्रय करने की माँग को लेकर भाकपा (माले) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेता श्री राम चौधरी एवं लाल साहब के नेतृत्व में सोमवार को सिकन्दरपुर तहसील पर प्रदर्शन किया साथ ही राज्यपाल को सम्बोधित पाँच सूत्री माँग पत्र तहसीलदार को सौंपा।
जिसमें बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को मनमाना बिजली बिल देने पर रोक लगाने, सभी गरीब भूमिहीनों का बिलजी बिल माफ करने, सरकारी क्रय केन्द्रों पर किसानों का धान खरीदने, मनरेगा में मजदूरों को काम देने के साथ ही सिसोटार ग्राम सभा में चकबन्दी के दौरान हो रही धान्धली पर रोक लगाने की माँग की गई।
इस अवसर पर प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए माले नेता श्री राम चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता महँगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। महँगाई एवं बेरोजगारी ने लोगों का जीवन यापन करना कठीन कर दिया है। वहीं बिजली बिल के नाम पर गरीब भूमिहीनों के घर, यहाँ तक कि जहाँ बिजली का खम्भा तक नहीं लगाया गया है उस बस्ती के लोगों के यहाँ हजारों-हजार का बिल विभाग द्वारा भेजा जा रहा है।
यह मनमानी बन्द होनी चाहिए। साथ ही गरीब भूमिहीन और किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ होना चाहिए। पार्टी के जिला सचिव लाल साहब ने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी होने की बात कह रही है लेकिन इस सरकार में किसानों की धान क्रय नहीं हो रहा है। यह सरकार झूठ एवं लूट की सरकार है। इस झूठ एवं लूट की सरकार को बदलने की जरुरत है।
कार्यक्रम को प्रमुख रूप से भागवत बिन्द, वशिष्ट राजभर, लक्ष्मण यादव, लीलावती देवी, सोमरिया राजभर, शम्भूनाथ राजभर, नागेन्द्र प्रसाद, राधेश्याम चौहान, रेखा पासवान, नन्दलाल वर्मा ने सम्बोधित किया। संचालन नियाज अहमद तथा अध्यक्षता शम्भू वर्मा ने किया।
0 Comments