नगरा बलिया।
(बसन्त पाण्डेय). क्षेत्र के गोठाई स्थित बाबा मुरारिनाथ जी के समाधि स्थल झाड़ी मठ पर प्रत्येक वर्ष होने वाला मकर संक्रांति महोत्सव इस वर्ष कोरोना एवं चुनाव आचार संहिता के कारण नहीं होगा।हथियाराम मठ के महंत महामंडलेश्वर पावहारी भवानी नन्दन यति जी महाराज इस बर्ष नही आयेंगे।गोठवां के पूर्व प्रधान राम शिरोमणि तिवारी ने बताया कि इस वर्ष प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली है जिसके कारण कार्यक्रम पावहारी महाराज के निर्देश पर स्थगित किया गया है ।उन्होंने बताया कि बाबा मुरारिनाथ के समाधिस्थल
पर केवल मकर संक्रांति के दिन पूजा पाठ किया जाएगा कोई अन्य कार्यक्रम नहीं होगा प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण बाबा के स्थान पर मकर संक्रांति का पर्व पर धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा ।केवल पूजा पाठ किया जाएगा ।
बताते चलें कि बाबा मुरारि नाथ जी के पवित्र समाधि स्थल के प्रांगण में हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन होता है इसमें पावहारी महाराज महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी आते हैं तथा एक सप्ताह तक हवन पूजन एवं सत्संग का कार्य किया जाता है इस वर्ष कार्यक्रम स्थगित होने के कारण श्रद्धालु मायूसी छाई है।
0 Comments