सिकन्दरपुर, बलिया।(सार्थक राय) ग्राम सभा जमुई मे "महाराजा सुहेलदेव राजभर स्पोर्टिंग क्लब"के तत्वाधान मे तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का ससमारोह आयोजन किया गया,सर्व प्रथम मुख्य अतिथि, प्रधान पद के प्रत्याशी "विशाल राजभर" ने उद्घाटन फीता काटकर मैच को शुरू कराया।
इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत कर परिचय प्राप्त किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया और भाईचारे का संदेश दिया। सर्व प्रथम मुख्यातिथि नें किक मारकर मैच का सुभारम्भ किया।
गुरुवार को आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों नें हिस्सा लिया जिसमें पहला (उद्घाटन मैच) मैच चोरकैण्ड मलाउवा और जमुई के बीच खेला गया,जिसमें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जमुई की टीम नें 04-0 से जीत दर्ज किया
उक्त अवसर पर वर्तमान प्रधान ,के अलावा अमरजीत राजभर ,रामजी राजभर ,ओमप्रकाश राजभर, राजनाथ राजभर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के आयोजक धर्मेन्द्र राजभर है,नें बताया है कि इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच 8 जनवरी को खेला जाएगा जिसके बाद प्रतियोगिता का समापन भी हो जाएगा।
0 Comments