Ticker

6/recent/ticker-posts

आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण





हजारों आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं ने गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में किया प्रतिभाग


बलिया डेस्क: लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी जुपिटर हॉल में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका सम्मेलन का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुदेश्यीय सभागार कराया गया। इसमें जिले की एक हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संबोधन को सुना। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ सीडीओ प्रवीण वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।


सीडीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों की सराहना करते हुए कोविड के दृष्टिगत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निगरानी समिति के माध्यम से जागरूकता फैलाने तथा बाहर से आने वाले लोगों की सूचना देने का आह्वन किया। उन्होंने बच्चों को पोषित करने के प्रयासों को जारी रखने के लिए कार्य करते रहने के निर्देश दिए। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा मानदेय बढाये जाने की घोषणा पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी केएम पाण्डेय, सीडीपीओ विशाल यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, अमरनाथ चौरसिया ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। 

बीएसए शिवनारायण सिंह, सीडीपीओ सरस्वती शाक्या, मीनाक्षी आर्या, पूनम सिंह, राकेश कुमार यादव के अलावा आजीविका मिशन व श्रम विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थे। संचालन सीडीपीओ जितेन्द्र उपाध्याय तथा धन्यवाद ज्ञापन सीडीपीओ रामभवन वर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments