Ticker

6/recent/ticker-posts

न्याय पंचायत सदस्यों विवेकानंद सेवा समिति एवं प्रबुद्धजनों की वार्षिक बैठक सम्पन्न



बलिया डेस्क। क्षेत्र पंचायत हनुमानगंज के न्याय पंचायत बसंतपुर के ग्राम पंचायतों के प्रबुद्ध जनों एवं पं. विवेकानंद सेवा समिति के सदस्यों तथा  पदाधिकारियों  की संयुक्त वार्षिक बैठक मंगलवार को पंडित जी की फुलवारी बसंतपुर में श्री नयन बाबाजी के चबूतरे पर पुरोहिताचार्य डॉ. विजया नंद उर्फ अखिला पंडित जी की अध्यक्षता में हुई।


 जिसमें जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक की पूर्व में संचालित योजनाओं की समीक्षा के बाद अग्रिम बर्ष  जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक के योजनाओं के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की गई। 

   

   बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन पर्व पर ब्रह्मलीन संत शिरोमणि योगीराज श्री श्री 1008 श्री पंडित सौदागर महाराज जी के 75 वें चरण पादुका पूजन समारोह के उपलक्ष्य में दिव्य धर्म महासंगम के अंतर्गत आगामी 01 फरवरी से 05 फरवरी 2022 तक, पांच दिवसीय श्री रामायण एवं श्री नवचंडी पाठात्त्मक एवं श्री रुद्राभिषेकात्त्मक तथा श्री लक्ष्मी नारायण हवनात्त्मक महायज्ञ के साथ निःशुल्क योग एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन, नहर किनारे, पंडित जी की फुलवारी, बसंतपुर, बलिया में किया जाएगा ।


आयोजित होने वाले धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों की सफलता के लिए समिति का गठन किया गया। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण और आगंतुकों के प्रति आभार प्रगट तथा  बैठक का संचालन जिला आशा संघ, बलिया की जिलाध्यक्ष , महिला समाज सेविका पूनम पांडेय ने किया।  बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री संतोष कुमार गुप्ता, रणजीत सिंह, गीता देवी, रामबाबू सिंह, सुनील सिंह, अरविंद कुमार सिंह, रामजी सिंह, कामेश्वर प्रसाद, रामजी प्रसाद, हरिहर खरवार, रंजन सिंह; नथुनी तुरैहा, कन्हैया गोंड,अलगु पासवान, मनसा देवी, रमेश वर्मा; सोनू प्रसाद, रामनाथ गोंड,बड़क सिंह, द्वारिका सिंह  सहित सैकड़ों नर नारी मौजूद थे। 

भवदीय: डॉ. विजया  नंद पांडेय उर्फ अकिला पंडित जी, महायज्ञ आयोजक/ सचिव/ पंडित विवेकानंद सेवा समिति, बसंतपुर, बलिया । 

Post a Comment

0 Comments