सिकन्दरपुर,बलिया। (सनोज कुमार). पीएम नरेन्द्र मोदी की लंबी आयु के लिए स्थानीय सिकन्दरपुर के जल्पा मंदिर में विशेष हवन अनुष्ठान किया गया।पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद उनकी लम्बी आयु की कामना के लिए यह हवन किया गया।
शुक्रवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी और जिला महामंत्री प्रयाग चौहान के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना करते हुए हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला महामंत्री ने कहा कि पीएम द्वारा किए गए कार्य से देश में विकास हुआ है।
ऐसे महापुरुष व्यक्ति को किसी तरह की दिक्कत ना हो और राष्ट्र हित में निर्भीक होकर वह कार्य करें। इसके लिए हम लोगों ने आज पूजा अर्चना की है।
इस दौरान बब्लू सिंह बहार, दिलीप गोंड, बजरंगी चौहान, रवीश श्रीवास्तव, नवमी गोंड, शिव शंकर गोंड, रमेश कुमार गुप्ता,दिलीप जायसवाल, लाल बचन शर्मा, डब्लू गुप्ता, रिंग मिश्रा, विनोद शंकर गुप्ता, राकेश गुप्ता, दिनेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
0 Comments