Ticker

6/recent/ticker-posts

मंदिर के पुजारी के रूम का ताला तोड़कर चोरों नें खंधाल



 दस दिन के अंदर आधा दर्जन से अधिक हुई चोरी की घटनाएं  

(बसन्त पाण्डेय)

बैरिया बलिया।


ठंड बढ़ने के साथ ही गांवों में चोरी की वारदातें भी बढ़ गई हैं। पुलिस अधिकारी गश्त का दावा कर रहे हैं, उसके बावजूद भी चोर पुलिस को खुली चुनौती देकर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार की देर रात बैरिया थाना क्षेत्र के कोटवां गांव के बुढ़वा शंकर भगवान के मंदिर के पुजारी पूनम दास जी के रूम का ताला तोड़कर सब खंधाल डाला। लगातार 10 दिन में यह मुर्गी फार्म, दुकान और मंदिर में सात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिससे गांव में ग्रामीणों का नींद हराम हो चुका 


 इनस...


घटना-क्रम ... कोटवा ग्राम पंचायत के गजाधर सिंह पुत्र राजेश सिंह उर्फ (रुखी सिंह) के 1 सप्ताह के अंदर मुर्गी फार्म में दो बार चोरी हुई


बुढ़वा महादेव जी के मंदिर में 1 सप्ताह के अंदर दो बार घटना का अंजाम दिया गया एक बार दान पेटी दूसरी बार साधु पूनम दास के कमरे का ताला तोड़ा गया और मंदिर का रूम का ताला तोड़कर सारा समान खंधाल दिया गया।


श्री सुदिष्ट बाबा मंदिर का दान पेटी, ब्रह्मचारी बाबा मंदिर का दान पेटी, साईं बाबा मंदिर का दान पेटी लगातार चोरों ने सातो घटना का अंजाम देते चले जा रहे हैं लेकिन पुलिस की नींद अब तक नहीं खुली।सूचना पर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। 


बैरिया क्षेत्राधिकारी  का कहना है कि घटना स्थल का जांच कर  छानबीन की जा रही है आरोपितों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments