बलिया डेस्क - उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य का पिछड़ा वर्ग सम्मनेल होने के एक दिन पूर्व थाना क्षेत्र के बिचछीबोझ निवासी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अतुलेश यादव (प्रदेश सचिव समाजवादी छात्रसभा) रविवार की देर रात भोजन करके सोने की स्तिथि में थे तभी अचानक थाने से दो सिपाही उनके घर पहुच गए , रात भर उनके यहां पहरा देने के बाद सुबह थाने लेके चले आए।
आपको बताते चले कि केशव प्रसाद मौर्य से छात्रनेताओं का जत्था अतुलेश के नेतृत्व में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मिलने वाले थे !
गिरफ्तारी के बाद श्री अतुलेश ने कहा कि बीजेपी को पिछड़ा समाज नही दिखा जब शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले में उपमुख्यमंत्री भारी नींद मे सो रहे थे, आज अचानक वोट लेने के लिए सम्मनेल कराया जा रहा इससे ये तो साफ की भाजपा के दो दांत है अब पूरा पिछड़ा वर्ग इनकी चाल को समझ चुका हैं।और उम्मीद भरे नजरो से अखिलेश यादव के तरफ देख रहा हैं और 2022 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हैं ।
दूसरी तरफ पूर्व जिला पंचायत रवि यादव के आवास पर भी 2 : 30 बजे पुलिस टीम पहुच गई उन्हें भी गिरफ्तार कर थाने लाई !
इनसेट-
वहीं पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी भीष्म यादव को भी पुसिल नें हाउस अरेस्ट करके रखा।
शोमवार को सपा नेता भीष्म यादव को स्थानीय प्रशासन नें उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उनके नगर स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट करके पूरे दिन रखा,जब तक कि उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त नहीं हुआ।
इस अवसर पर सपा नेता भीष्म यादव ने बताया कि समाजवादी नेताओं को हाउस अरेस्ट करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। सपा के सिपाहियों से सरकार डर गई है, इसीलिए सपा नेताओं को हाउस अरेस्ट कर रही है,और समाजवादी सिपाहियों को रोक रही है। परंतु समाजवादी सिपाही इस प्रकार से डरने वाले नहीं है।
0 Comments