Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वामी प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में हुए शामिल



ब्रेकिंग न्यूज़.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफ़ा दे दिया है. वो योगी सरकार में श्रम विभाग के मंत्री थे. मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.


मौर्य ने अब से कुछ देर पहले ट्विटर पर अपने फ़ैसले की जानकारी दी है.


उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं"

स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, " सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! 






स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये फैसला ऐसे वक़्त लिया है जब मंगलवार को बीजेपी की अहम बैठक जारी है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हिस्सा ले रहे हैं.


मौर्य साल 2016 तक बहुजन समाज पार्टी में थे. उनकी बेटी बीजेपी की सांसद हैं.

Post a Comment

0 Comments