Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार के बाइक चोर चढ़े यूपी पुलिस के हत्थे



बैरिया,बलिया।(बलिया24न्यूज़).

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैयर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक मिश्रा के निर्देशन में शनिवार को थानाध्यक्ष  दोकटी दिनेश पाठक की टीम  तथा  चौकी प्रभारी लालगंज चक्रपाणि मिश्रा उप निरीक्षक वरुण कुमार राकेश भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ लगन टोला क्षेत्र के बंधे पर  चेकिंग कर रहे थे ।


तथा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान करने वालों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए क्षेत्र के घाटों पर चक्रमण के दौरान दो अंतर प्रांतीय वाहन चोर राहुल कुमार मांझी पुत्र कन्हैया माझी निवासी माझी दुर्गापुर थाना माझी जिला छपरा बिहार तथा बृजेश कुमार पुत्र नंद कुमार मल्लाह निवासी माझी थाना माझी जनपद छपरा बिहार की चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल के साथ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी  कर पकड़ लिया तलाशी लेने के दौरान अभियुक्तों के पास से एक अदद   चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई ।


 मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट चेक करने पर चेचिस नंबर मिला कर नंबर प्लेट से मिलान किया गया तो दोनों में भिन्नता पाई गई अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग नंबर प्लेट बदलकर चोरी की गई गाड़ी को बेचते हैं उक्त अभियुक्तों को पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।                    


इन सेट --- बिहार के अपराधी शराब पीने के लिए उत्तर प्रदेश की सीमाओं में घुस कर छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे है ।

Post a Comment

0 Comments