बलिया,उत्तर प्रदेश।। (मनीष गुप्ता)
भारत सरकार की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरु कृपा मैरीज हाल बहादुरपुर बलिया में किया गया। इस कार्यशाला में सीएससी की महत्वपूर्ण सर्विसेस जैसे आयुष्मान भारत, डीजीपे ,इलेक्ट्रिसिटी, श्रम कार्ड के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सर्विस जैसे ग्रामीण ई स्टोर की सर्विसेज बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस कार्यशाला में जिले के तकरीबन 250 वी एल ई उपस्थित रहे। ग्रामीण ई स्टोर कार्यशाला में पहुंचे वी एल ई द्वारा अपने क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को किफायती मूल्य पर बेहतर उत्पाद एवं सेवा प्रदान करने के लिए संकल्प लिया गया ताकि दूरदराज के क्षेत्र में सीएससी ग्रामीण स्टोर के द्वारा हर वर्ष जो प्रत्येक दिन दैनिक जीवन में उपयोग में लाई जाती है कि सेवा को आमजन तक पहुंचाया जा सके।
बता दें कि सीएससी ग्रामीण स्टोर ऐप के माध्यम से आज घर बैठे ही जरूरी उत्पादों को ऑनलाइन आर्डर लगा कर प्राप्त किया जा रहा है। आज सीएससी ग्रामीण स्टोर पर दैनिक खानपान के उत्पाद के साथ ब्रांडेड कंपनियां जैसे टाटा कंज्यूमर ,यूनीबिक, पेप्सीको ,डाबर, रीको ,बजाज एवं vocal फॉर लोकल के अंतर्गत आने वाली कंपनियां परिधि ,मॉर्निंग प्योर के उत्पाद भी वी एल ई द्वारा सीएससी ई स्टोर एप से मंगा कर कस्टमर तक पहुंचाए जा रहे हैं।इसके साथ ही ऑटोमोबाइल्स में ब्रांडेड कार कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स ,रेनॉल्ट मोटर एवं टाटा कमर्शियल ,रॉयल इनफील्ड,अतुल ऑटो जैसी जानी मानी कंपनियों के प्रोडक्ट गाड़ियां एवं मोटरसाइकिल शामिल हैं जिनको वीएलई अपने लिए खरीद कर एक अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर रहे हैं और अपने क्षेत्र वासियों को यह सेवा उपलब्ध करा रहे हैं ।
इस प्रकार आज के समय में सीएससी किसी ना किसी तरीके से अपनी सेवाएं जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। कार्यशाला में उपस्थित सीएससी ग्रामीण स्टोर से श्री अवधेश कुशवाहा जी ने कार्यशाला में उपस्थित सीएससी vle को ग्रामीण स्टोर की सहायक कंपनियों में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के प्रोसेस को विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर टाटा मोटर्स ,रेनॉल्ट, रॉयल इनफील्ड ,अतुल ऑटो ,नेक्स्ट बोल्ट एवं अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सीएससी के जिला प्रबंधक सर्वेश चौबे एवं ऋषिकेश सिंह ने वी एल ई भाइयों से बड़े स्तर पर ग्रामीण स्टोर के कार्य को आरंभ करने के लिए आग्रह किया। इस कार्यशाला में सीएससी के जोनल मैनेजर श्री अविनाश मिश्रा जी एवं सीएससी के जिला समन्वयक अरविंद शुक्ला के साथ-साथ सैकड़ों की तादाद में VLE उपस्थित रहे।
0 Comments