बैरिया, बलिया।
(बसन्त पाण्डेय)
दियारे से खेती कर घर वापस लौट रहे सधेड़ किसान के ऊपर जंगली सुवर नें हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया,आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने अधेड़ को गंभीरावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां पर उसकी मौत हो गई।मामला, दोकटी थाना क्षेत्र का।
दोकटी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी शत्रुधन चौधरी (52) पुत्र भरत चौधरी दोकटी दियारे में परवल की खेती किये थे।फसल देखकर रविवार की अपरान्ह जब वह वापस लौट रहे थे, तभी दलनछपरा दियारे में उनके ऊपर जंगली सुअर नें हमला कर दिया।
सूअर के हमले से शत्रुधन का दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गया, बाद पेट व सिर को भी सुवर नें हमला कर दिया,। वहीं पास के खेतों में काम कर रहे लोगों की जब नजर पड़ी, तो बीच बचाओ को आगे आए परन्तु सूअर की अक्रामकता को देखकर किसी की हिम्मत नहीं पड़ी कि बचाव में आगे बढ़े।
इसी बीच,वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर चाक नें , ट्रैक्टर से ही सूअर को दौड़ाया।
जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में किसान को घायलवस्था में सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गहनता से जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अचानक घटी इस घटना से मृतक किसान के पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी सिरातिया देवी व पुत्र विश्वकर्मा (15) तथा अभिषेक (13) का रोते-रोते बुरा हाल है। वहीं, जंगली सूअर के आतंक से दियारे में दहशत का माहौल कायम हो गया है।फसल रखवाली के लिए रहने वाले लोग रात में खेतों में नहीं रह पा रहे हैं।
0 Comments