Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत कार्यालय सहित 6 कार्यों का,विधायक व उपजिलाधिकारी नें किया शिलान्यास





बलिया।नगरा, नगर पंचायत कार्यालय सहित 6 कार्य का सोमवार की सायं बिल्थरारोड विधायक धनंजय कनौजिया एवं उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह ने शिलान्यास किया।

प्रा.वि.तिलकारी बाउण्डरी वाल एवं सौन्दर्यीकरण, अन्त्येष्टि स्थल प्रा.वि.चचया का सौन्दर्यीकरण एवं रंगीन इण्टरलाकिंग कार्य,चन्दन रिपेयरिंग सेन्टर से विवेक आटो मोबाइल्स तक नाला निर्माण, पूर्व माध्यमिक नगरा का सौन्दर्यीकरण, नगर पंचायत में नगरीय झील /तालाब पोखर संरक्षण योजना अन्तर्गत पचफेड़वा स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास  किया गया।

 शिलान्यास समारोह के अवसर पर रसड़ा एसडीएम दीप शीखा सिंह,बिल्थरारोड विधायक धनन्जय कनौजिया,  प्रभारी लिपिक अताउल्लाह, रविश कुमार, शशिप्रकाश चौरसिया  उमाशंकर चौरसिया  दुर्गेश पाण्डेय शैलेन्द्र कुमार अंबकेश्वर जितेन्द्र सैनी विनय पाठक सहित अन्य लोग शामिल रहे। सभी लोगों का आभार अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव ने ब्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments