Ticker

6/recent/ticker-posts

भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह संकल्प के 100 वें दिन इस संगठन ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 


(बलिया24न्यूज़) सीएम सिटी में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रहे सत्याग्रह संकल्प के सौ वे दिन तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान शासक व प्रशासक को भ्रष्टाचार युक्त लोक विरोधी कहा जाना सार्थक होगा। विगत वर्षों से शासकीय तंत्र द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस का नारा कूट रचित स्वांग साबित हुआ।


 क्योंकि विधि व्यवस्था के अनुरूप लोक कल्याणकारी नीतियों और उक्त पर व्यय किए जाने वाले धन का लोक सेवकों द्वारा प्रतिवर्ष किए गए व्यय का सत्यापन किए जाने हेतु विधि व्यवस्था के अनुरूप प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक द्वारा किए गए वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट में  कारित वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध के स्पष्ट उल्लेख पर व्यवस्था के पोषको की खामोशी भ्रष्टाचारियों के संरक्षण व संलिप्तता में सहभागिता को स्पष्ट रूप से उजागर करती है।


 ऐसे गंभीर प्रकरण पर शासकीय तंत्र के लोक विरोधी कार्य शैली का संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग परीक्षेत्र गोरखपुर के कार्यालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए भ्रष्ट शासकीय तंत्र के भ्रष्टाचार पर आमजन का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया।  आवश्यकता पड़ने पर संगठन ने पूर्ण नग्न प्रदर्शन करने से गुरेज न करने का भी निर्णय लिया है।


 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments