Ticker

6/recent/ticker-posts

तालाब में मिले शव की हुई शिनाख्त



 सिकन्दरपुर, बलिया। (मनीष गुप्ता) थाना क्षेत्र के काजीपुर चकिया गांव में बृहस्पतिवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। 

घटना गुरुवार की सुबह 06:00 बजे की है जहां सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर चकिया गांव में शौच करने के लिए निकले ग्रामीणों ने गांव से सटे कब्रिस्तान के बगल में स्थित मुन्ना खान के तालाब में,एक लाश को तैरता हुआ देखा जिसकी तत्काल डायल 112 को सूचना दी। 



सूचना पाकर पहुंचे डायल 112 टीम ने तत्काल उच्च अधिकारियों को घटना सूचना दी,वहीं पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर PM के लिए बलिया भेज दिया तथा घटना की वजहों की छानबीन शुरू कर दी। 


वहीं घटना स्थल पर तालाब में गोताखोर की सहायता से तालाब की खोजबीन कराई गई जिसमें एक ग्लैमर मोटरसाइकिल (Up60ah5474) भी गहरे पानी मे डूबा हुआ था ,जिसको बाहर निकालकर जांच पड़ता करने पर पता चला कि मोटर साइकिल मुस्तफाबाद निवासी बब्लू वर्मा की है। 


इस संबंध में अपने दिए गए बयान में मनंजय कुमार वर्मा उर्फ बबलू ने (पूर्व प्रत्याशी काजीपुर मुस्तफाबाद) बताया कि गुरुवार की सुबह जैसे ही मुझे पता चला कि तालाब में बाइक मिली है मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा क्योंकि मेरी भी बाइक पिछले चार-पांच दिनों से गायब है जिसकी मैं 29 नवंबर को थाने पर तहरीर भी दिया था।

उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को उपाध्याय पुर ग्राम सभा में स्थित अपने खेत में मैं काम कर रहा था तभी तारा कॉल निवासी बबीता देवी पत्नी संजय प्रसाद का फोन आया कि लड़के की तबीयत खराब है अपनी बाइक दे दीजिए जिस पर मैंने कहा कि मैं खेत में काम कर रहा हूं जिसमें बबीता देवी ने कहा कि ठीक है मैं अपने भतीजे को भेज रही हूं आप थोड़ा बाइक दे दीजिए।

तो मैंने उसको वही खेत से ही बाइक दे दिया और जब मैं घर (रात्रि को) काम करके आया तब बबीता को फोन किया कि तुम्हारे लड़के का इलाज हो गया है हमारी बाइक पहुंचा दो, तब बबीता ने बताया कि ठीक है हम लोग थोड़ा गाजीपुर रिश्तेदारी में शादी में आ गए हैं यहां से निकलकर आपकी बाइक पहुंचा दे रहे हैं। 

फिर 2 घंटे बाद मैंने कॉल किया तो बबीता देवी द्वारा बताया गया कि वहां पर मिठाई घट गई थी तो किसी रिश्तेदार को बाइक दिया था मिठाई लाने के लिए तो अभी आया नहीं है आता है तो हम आपकी बाइक पहुंचा दे रहे हैं।

उसके बाद मैंने फोन किया तो बबीता ने बताया कि उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा है।

उस रात मैं खा पीकर सो गया सुबह अपनी नित्य काम करके मैं बबीता के घर पहुंचा और अपनी बाइक मांगी जिस पर बबीता देवी ने कहा कि उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है बताइए हम क्या कर सकते हैं।

जिस पर 29 नवंबर को ही दोपहर को मैं थाने जाकर बाइक गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी।

इस सम्बंध SHO सिकन्दरपुर राजेश प्रसाद यादव बताया है कि उक्त मृतक की पहचान कर ली गई है मृतक का नाम छोटेलाल पटेल और अजय है मृतक के पिता का नाम भरत पटेल है मृतक प्रयागराज के दुल्हवापुर का रहने वाला है।

वह सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के चकिया काजीपुर गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था।

जहां पर उसने पान खाने के लिए मोटरसाइकिल मांगा था।


Post a Comment

0 Comments