नई दिशाएं लखनऊ दर्शन के तहत गाँव की महिलाओं को किया जायेगा जागरूक
सिकन्दरपुर,बलिया।(सनोज कुमार)।"सुगंधा जनसेवा संस्थान" द्वारा "शक्तिस्वरूपा स्वयं सहायता समूह" की महिलाओं के सशक्तिकरण व आय संवर्धन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये " नई दिशाएं लखनऊ दर्शन " भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
संस्था सचिव रत्ना शुक्ला ने समूह सदस्यों के साथ विधायक संजय यादव से मुलाकात करके उन्हें कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
विधायक संजय यादव ने रत्ना शुक्ला की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इसके जरिये ग्रामीण महिलाओं को दर्शनीय स्थानों को देखने के साथ देश प्रदेश सराकर द्वारा महिआलों के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी हासिल होगी । उन्होनें सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए महिलाओं के कार्यक्रम को अथक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया ।
रत्ना शुक्ला ने नई दिशाएं लखनऊ दर्शन भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नववर्ष के अवसर पर सिकन्दरपुर से महिलाओं को बस द्वारा लखनऊ ले जाया जायेगा , जहाँ उन्हें विधानसभा सभा , ऐतिहासिक इमारतों , मंदिरों का भ्रमण करने के साथ साथ विभन्न संस्थानों द्वारा संचालित कार्यों का अवलोकन करने का अवसर मिलेगा ।
इस कार्यक्रम में रत्ना आकृति,पिंकी, राजवती, आरती, सुमन, चंद्रावती,बबिता सामिल थी
0 Comments