Ticker

6/recent/ticker-posts

सिद्धार्थ नगर बीएसए सार्वजनिक रूप से पत्रकारों से माफी मांगे - के पी सिंह



आडियो में सिद्धार्थ नगर बीएसए की पत्रकार को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जताया विरोध। 

इंडियन  जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में बीएसए को बर्खास्त करने और  पत्रकारों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई।

सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश। 

जिला बेसिक शिक्षा  अधिकारी सिद्धार्थ नगर द्वारा पत्रकार के साथ की गई अभद्र भाषा और उसका ऑडियो वायरल होने के बाद जिले के पत्रकारों में काफी  आक्रोश व्याप्त हैl इस सम्बन्ध में डुमरियागंज में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा बैठक कर बीएसए की इस कृत की निंदा करते हुए सार्वजनिक रूप से पत्रकार से आरोपी अधिकारी द्वारा माफी मांगने  और उसे बर्खास्त किए जाने की मांग शासन से की गई है । साथ ही चेतावनी दी गई कि 24 घंटे के अंदर आरोपी अधिकारी ने पत्रकारों से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गयी और उन्हें  बर्खास्त न किया गया तो इंडियन  जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जाएगाl

डुमरियागंज  स्थित इंडियन  जर्नलिस्ट  एसोसिएशन की  जिला इकाई के  कैंप कार्यालय पर  आयोजित बैठक में  जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि  बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र पाण्डेय द्वारा पत्रकारों को लेकर की गई अभद्र भाषा और आपत्तिजनक टिप्पणी निंदनीय है उन्हें टिप्पणी के लिए तत्काल पत्रकार से सर्वजनिक रूप से माफी मांगे   उन्हें पद से वर्खास्त किया जाए । प्रदेश प्रवक्ता पूर्वांचल हाशिम रिजवी ने कहा कि बीएसए द्वारा विद्यालयों से अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए सच्चाई को उजागर करने वाले पत्रकारों को ही धमकाना  उनके विरुद्ध अभद्र भाषा  की टिप्पणी करना उनकी कुत्सित मानसिकता को दर्शाता हैl ऐसे जिम्मेदार विभाग के  अधिकारी को  इस तरह का कृत करना अशोभनीय है उनके विरुद्ध कारवाई की जाएl उन्होंने  चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई न की गई तो इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बस्ती मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव ने कहा कि अपने विभाग की कमियों और भ्रष्टाचार पर नजर डालने के बजाय पत्रकारों को लेकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना बर्दाश्त से बाहर है ऐसे अधिकारियों को तत्काल पद से हटाया जाएl

इस बैठक में भूपेंद्र सिंह, मोहम्मद नईम ,राजेश यादव, विक्रांत श्रीवास्तव ,मेहंदी रिजवी, वसीम अकरम, सोहेल अहमद, पीडी दुबे, शैलेश पांडेय, मिथलेश आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments