चिलकहर, बलिया। (बसन्त पाण्डेय). विकास खण्ड स्तरीय एक दिवसीय पशु आरोग्य शिविर का शुभारंभ सोमवार को क्षेत्र पंचायत चिलकहर के ग्राम पंचायत वीराभाँटी मे सम्पन्न हुआ जिसमे 26 बडे पशुओं एवं 182 छोटे पशुओं का उपचार एवं नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धनन्जय पाण्डेय द्वारा फीता काट कर किया गया।
पशु आरोग्य मेले मे पशु पालन विभाग के अधिकारियों द्वारा पशु पालकों को पशु पालन से संबंधित सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं यथा पशुधन बीमा, पशु पालन केसीसी,टीकाकरण , सेन्सेड सीमेन एवं पशुओं को होने वाली विमारियों के बारे मे विधिवत जानकारी दी गयी।
पशु आरोग्य शिविर मे डाँ संजय सिंह, डाँ अल्तमश रजी, डाँ वेद प्रकाश,राहुल यादव, मनोज कुमार सिंह, अरूण सिंह बच्चा पाण्डेय, लल्लन पाण्डेय,प्रभु नाथ पाण्डेय सहित सैकड़ों पशु पालक एवं विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।अन्त मे पशु मेला के आयोजक डाँ रमेश यादव पशु चिकित्साधिकारी चिलकहर द्वारा मेला मे आये अतिथियों एवं पशुपालकों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments