हल्दी,बलिया।। सन्तोष तिवारी।
थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा गौवंशीय पशुओं की तस्करी पर रोक लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में दो अभियुक्तों 1. धर्मेन्द्र सिंह पुत्र राजनरायण सिंह मुल निवासी ग्राम खलीसापुर(कारकापुर) पोस्ट गुम्मा थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर हाल पता निवासी भड़सर (राजापुर) थाना बिरनो जिला गाजीपुर व 2. योगेन्द्र यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी अराजी उड़ासन थाना बिरनो जनपद गाजीपुर के द्वारा क्रमशः ट्रक वाहन संख्या UP 61 AT 0277 व बोलेरो वाहन संख्या UP 33 BJ 6294 से तस्करी कर ले जाते हुए 21 राशि गोवंशीय पशुओं की बरामदगी करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री राज करन नय्यर* के निर्देशन में गौवंशीय पशुओं की तस्करी पर रोक लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना हल्दी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 07.11.2021 को थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी मय हमराही का0 रजनीश कुमार व का0 प्रमोद कुमार यादव के मय सरकारी वाहन बोलेरो संख्या- UP 60 0454 चालक का0 गिरजाशँकर यादव के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम अगरौली के पास चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो रजिस्ट्रेशन नं0- UP 33 BJ 6294 को चेक किया गया तो उक्त वाहन में दो राशि गौवंशीय बछड़ा बरामद हुआ चालक का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. धर्मेन्द्र सिंह पुत्र राजनरायण सिंह मुल निवासी ग्राम खलीसापुर(कारकापुर) पोस्ट गुम्मा थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर हाल पता निवासी भड़सर (राजापुर) थाना बिरनो जिला गाजीपुर बताया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा बताया गया कि साहब मैं पशु तस्करी करता हूँ ।
तथा मेरा एक ट्रक आ रहा है जिसमें गौवंशीय पशु हैं तभी पीछे से आता ट्रक दिखायी दिया । जिसे रोककर चेक किया गया तो उक्त वाहन ट्रक का नम्बर UP 61 AT 0277 है चालक का नाम पता पूछा गया तो बताया कि साहब मेरा नाम योगेन्द्र यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी अराजी उड़ासन थाना बिरनो जनपद गाजीपुर व तफ्तीसी उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर यादव थाना हल्दी बलिया उक्त ट्रक में कुल 19 राशि गोवंशीय पशु बरामद हुआ ।
इस प्रकार उक्त दोनों वाहनों से कुल 21 राशि गौवंशीय पशु बरामद हुआ । बरामद पशु व वाहन एक अदद बोलेरो व एक अदद ट्रक को थाना परिसर में लाकर 207 MV ACT में सीज कर अभियोग दर्ज कर अभियुक्तगणों का चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1. धर्मेन्द्र सिंह पुत्र राजनरायण सिंह मुल निवासी ग्राम खलीसापुर(कारकापुर) पोस्ट गुम्मा थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर हाल पता निवासी भड़सर (राजापुर) थाना बिरनो जिला गाजीपुर
2. योगेन्द्र यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी अराजी उड़ासन थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक/समयः-*
अगरौली दोपही, दिनांक 07.12.2021, समय करीब 07 बजे सुबह
*बरामदगी का विवरण:-*
1. *अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह पुत्र राजनरायण सिंह* के कब्जे से एक अदद बोलेरो वाहन संख्या UP 33 BJ 6294, 8000 रुपया व एक अदद अप्पो मोबाइल व दो राशि गोवंशीय पशु बछड़ा बरामद
2. *अभियुक्त योगेन्द्र यादव पुत्र रामसूरत यादव* के कब्जे से एक अदद ट्रक वाहन संख्या UP 61 AT 0277, 2000 रुपया व एक अदद सैमसंग मोबाइल व 21 राशि गौवंशीय पशु बरामद
*अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह पुत्र राजनरायण सिंह का अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0- 155/2021 धारा 3/ 5A /8 गोबध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0
2. मु0अ0सं0- 03/2011 धारा- 60 आबकारी अधि0
3. मु0अ0सं0- 85/2012 धारा – 3 /4 गुण्डा अधि0
4. मु0अ0सं0- 203/2009 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
5. मु0अ0सं0- 452/2011 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
6. मु0अ0सं0- 553/2011 धारा 110 जी
7. मु0अ0सं0- 666/2011 धारा 110 जी
*अभियुक्त योगेन्द्र यादव पुत्र रामसूरत यादव का अपराधिक इतिहास -*
1. मु0अ0सं0-155/2021 धारा 3/ 5A /8 गोबध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0
2. मु0अ0सं0- 166/2021 धारा 147,323,504,506 भादवि
3. मु0अ0सं0- 885/2009 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
1. थानाध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र द्विवेदी थाना हल्दी बलिया
2. का0 रजनीश कुमार थाना हल्दी बलिया
3. का0 प्रमोद कुमार यादव थाना हल्दी बलिया
4. का0 गिरजाशंकर यादव थाना हल्दी बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*
0 Comments