Ticker

6/recent/ticker-posts

शिकायतों का हो गुणवत्तापरक निस्तारण: सीडीओ



बलिया डेस्क : मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में सदर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें राजस्व भूमि विवाद, अवैध कब्जे, पेंशन, राशन एवं अन्य तरह-तरह की शिकायतें आई, जिनमें कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। वहीं शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ सौंपा गया कि समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं में कोशिश नहीं होगी राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मिलकर मौका मुआयना कर ले। उसके बाद मामले को निस्तारित करें। इस बात का ख्याल रहे कि शिकायतकर्ता निस्तारण से पूरी तरह संतुष्ट हो जाए।

 संपूर्ण समाधान दिवस में आए हर एक फरियादियों की उन्होंने फरियाद सुनी। एसडीएम सदर जुनैद अहमद ने भी जनता की समस्याओं को सुना।

 इस अवसर पर तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments