सिकन्दरपुर. बलिया.(सनोज कुमार)
पीपा पुल चालू करने को एसडीएम को सौपा ज्ञापन
सिकन्दरपुर,बलिया।। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने गुरूवार को एसडीएम प्रशांत नायक को ज्ञापन सौंपा । दिए ज्ञापन में मांग किया कि सिकन्दरपुर के अन्तर्गत किसी भी सरकारी गोदामों पर D.A.P. खाद उपलब्ध नही है। जिसके कारण किसानों को 1200रू0 की बजाय 1600रू0 प्रति बोरी खरीदना पड़ रहा है। तहसील के अन्तर्गत हर गोदाम पर D.A.P. की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय।वही ग्राम सभा बालूपुर में दिलीप श्रीवास्तव के दरवाजे पर लगे 30 वर्ष पुराने से बिजली पोल पर से जो विभाग द्वारा तार उतार दिया गया है उसे तुरन्त उसपर तार लगवाया जाया। और दिलीप श्रीवास्तव को पुराने कनेक्शन पर बिजली सप्लाई सुनिश्चित किया जाय। जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन, थाने एवं बिजली विभाग द्वारा दिलीप श्रीवास्तव का उत्पीड़न बन्द किया जाय। सिकन्दरपुर से कठौड़ौ मार्ग एवं नवरतनपुर से सिसोटार मार्ग को खोद कर छोड़ दिया गया है जिससे आये दिन दुर्घटना हो रही है। इसलिए इन दोनो मार्गों के निर्माण कार्य को अविलम्ब पूरा किया जाय। साथ ही 15 नवम्बर से चालू होने वाले खरीद दरौली घाट पर पीपा के पुल को तत्काल चालू कराया जाय ।दिए ज्ञापन में कहा कि अगर मांगो को अविलम्ब पूर्ण नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी सिकन्दरपुर के द्वारा 2 जनवरी 2022 को खरीद कांटे पर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
रामजी यादव, भीष्म यादव,अनन्त मिश्र,मुनिलाल यादव,चन्द्रमा यादव,गुरुजलाल यादव, ,रणजीत यादव, नमोंरायन सिंह,देवनरायन यादव, मनोहर मिश्र,
0 Comments