Ticker

6/recent/ticker-posts

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर हुआ गोष्टी का आयोजन





सिकन्दरपुर,बलिया।(इमरान खान).स्थानीय- मदरसा दारूल ओलूम सरकार आसी के प्रांगण में शुक्रवार को शासन की मंशा के अनुरूप अल्पसंख्यक अधिकार  दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में नगर के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग एवं नगर में संचालित समस्त मदरसों के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य सम्मिलित रहे।

वही मास्टर लतीफ अहमद ने बताया कि 18 दिसंबर को माइनाँरिटी  राइट्स डेट यानी  अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है भारत के संविधान के मुताबिक देश के हर नागरिक को सम्मान अधिकार मिलना चाहिए चाहे वह किसी भी जाति धर्म भाषा या समुदाय का हो।

कार्यक्रम में अल्पसंख्यकों की भलाई और कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में शासन और सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं पर चर्चा चली और बताया गया कि अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं जैसे बच्चों के पढ़ने हेतु शासन स्तर पर छात्रवृत्ति, मदरसों में आधुनिक अध्यापक को प्रोत्साहन देने के लिए आधुनिकीकरण योजना, मुस्लिम वक्क शादी अनुदान, मदरसा मिनी आईटीआई की स्थापना आदि से संबंधित विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे हम सभी लाभान्वित हो सकते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा के प्रबंधक शेख अलीमुद्दीन किया ,तथा संचालन  हमीदुल कादरी सहायक अध्यापक मदरसा ने किया।

Post a Comment

0 Comments