Ticker

6/recent/ticker-posts

पीपे के पुल की अनदेखी सरकार को पड़ेगी महंगी- मोहम्मद रिजवी



खरीद दरौली घाट पर यूपी बिहार को जोड़ने वाला पीपा पुल 

बलिया। (बलिया24न्यूज) 

(इमरान खान) 

तहसील क्षेत्र के खरीद- दरौली के मध्य यू पी और बिहार को जोड़ने वाला, सरयू नदी पर बनने वाला पीपा पुल अभी तक चालू नहीं हो सका, इससे क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है। शासन के ढुलमुल रवैये से सरकार की छवि भी खराब हो रही है। 

खरीद दियारां से दरौली के मध्य यूपी एवं बिहार को जोड़ने वाला पीपा पुल का निर्माण पीडब्ल्यूडी हर साल करता है। पुल का संचालन नहीं होने से 10 किमी की दूरी तय करने के लिए 70 किमी की यात्रा राहगीरों को करनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि रोज सैकड़ों लोग इस पार से उस पार अपनी जान जोखिम में डाल कर नाव से यात्रा करने को मजबूर हैं। 

पीपे के पुल का निर्माण हर साल 15 नवंबर तक हो जाता था। 

पूर्व मंत्री मो० जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि सरकार को आम जनता की सुविधा से मतलब नहीं है। पीपे के पुल की अनदेखी सरकार को महंगी पड़ेगी। 

क्षेत्र के त्रिलोकी यादव, मुन्नीलाल यादव, चंद्रमा यादव, सुनील यादव, बुढ़ा यादव सहित दर्जनों लोगों ने पुल को अबिलंब निर्मित करने की मांग की है। 

पुल का निर्माण न होने से नदी में चल रही नाव पर सैकड़ों लोग एक साथ आते-जाते हैं। 

जल्द निर्मित होगा पीपा का पुलः एई : सहायक अभियंता क्षितिज जायसवाल ने बताया पुल को निर्मित करने के लिए टेंडर हो चुका है। पीपों को लाने का काम किया जा रहा है।

विगत सप्ताह पहले सपाइयों नें ज्ञापन देते हुए दी थी चेतावनी

पीपा पुल चालू कराने के लिए विगत सप्ताह पहले समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राम जी यादव तथा नगर अध्यक्ष भिषम यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील सिकंदरपुर में पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था तथा जल्द से जल्द पीपे का निर्माण कराने के लिए अपील किया था।

निर्माण कार्य ना होने की स्थिति में 2 जनवरी 2022 को स्थानीय खरीद कंटे पर धरना भी देने की चेतावनी दिया था।

Post a Comment

0 Comments