बलिया, उत्तर प्रदेश।। इमरान खान.राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) के ब्लॉक इकाई रेवती का गठन जनपद बलिया के कार्यसमिति के संयोजक श्री राजेश सिंह की अध्यक्षता में किया गया |
राo शैo मo ने ब्लॉक रेवती में संयोजक के पद पर मुन्नू राम को नियुक्त किया है तथा सहसंयोजक के रूप में क्रमशः आलोक कुशवाहा , रजनीश चौबे , गिरीश राय , जयप्रकाश सिंह , विजय जी व अनिल कुमार भारती को नियुक्त किया है ।
जिला संयोजक राजेश सिंह व ब्लॉक संयोजक मुन्नू राम द्वारा यह विश्वास दिलाया गया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक हितों हेतु सदैव प्रयासरत रहा है व आगे भी रहेगा।
उक्त कार्यक्रम में सभी सम्मानित शिक्षकों की उपस्थिति हेतु ब्लॉक संयोजक द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया व यह आवाह्न किया गया गया कि जब भी किसी शिक्षक को जरूरत होगी तो वो उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने हेतु प्रतिबद्ध हैं ।
इस अवसर पर सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति मौजूद रही एवं पूरे ब्लॉक में संगठन के गठन पर शिक्षकों के चेहरे पर हर्षोल्लास व्याप्त है | कार्यक्रम सहसंयोजक प्रमोद सिंह, कृष्णानंद पाण्डेय, अमरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता तथा बेरुआरबारी ब्लॉक इकाई के संयोजक ओंकार नाथ सिंह, सहसंयोजक कर्ण प्रताप सिंह, व ब्लॉक बांसडीह के संयोजक राजेश सिंह, उमेश राय, अनिल सिंह, विक्की सिंह, राघवेंद्र सिंह, विजय राय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर ब्लॉक रेवती के सैकड़ों अध्यापक - अध्यापिकाओं के साथ कुंवर शुभम प्रताप सिंह, जमील अख्तर, सुभाष यादव, अरुण यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments