रिपोर्ट: मु० सरफराज।
ग्राम सभा पुर मे धान क्रय केन्द्र नही खुलने से किसानो मे है आक्रोश किसान हित मे तत्काल धान क्रय केन्द्र खोलने की माग की है :सजय भाई
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहा सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता यशस्वी गरीबों का मसीहा युवाओं का धड़कन एवं विधानसभा के भावी प्रत्याशी शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई जिसे लोग प्यार से संजय भाई के नाम से जानते हैं।
उन्होंने मीडिया कर्मीयों से बात करते हुए बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानो नें अपनी पीड़ा सुनते हुए बताया है कि ग्राम सभा पूर एक बड़ी जनसंख्या वाला गांव है जहां 32 हजार से अधिक जनसंख्या है वही 22,000 से अधिक मतदाता है यह ग्राम सभा 14 किलोमीटर की लंबाई में है जो अपने आप में एक मिसाल है।
जहां किसानों की खेती धान और गेहूं की अधिक पैदावार होती है श्री संजय भाई ने कहा कि इतनी बड़ी ग्राम सभा मे अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों में काफी नाराजगी है,विपणन विभाग के अधिकारी की लापरवाही के कारण आज तक धान क्रय केंद्र नहीं खुला है।
कहा कि रवि की बुवाई का सीजन चल रहा है किसान काफी बेचैन है परेशान है आज रवि बुवाई के लिए अपने धानों को ओने पौने दाम में बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर है।
संजय भाई ने जिला अधिकारी से मांग किया है कि तत्काल किसान हित में धान क्रय केंद्र खोला जाए जब कि सरकार की मनसा है कि किसानों की उपज का समर्थन मूल्य मिले और किसान खुशहाल रहे।
बिचौलियों के हाथ धान ना भेजें ऐसी स्थिति में किसान धान क्रय केंद्र नहीं होने से मजबूर है अगर तत्काल पुर ग्राम सभा में धान क्रय केंद्र नहीं खुलता है तो समाजवादी पार्टी मजबूर होकर किसान हित में आंदोलन करने पर मजबूर होगी जिसका सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
0 Comments