सिकन्दरपुर, बलिया ।।क्षेत्र के कटघरा जमालपुर में स्थित आर. एस .एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी बंशी बाजार सिकन्दरपुर बलिया में शुक्रवार को अर्धवार्षिक परीक्षा की ,परीक्षा फल की घोषणा किया गया।
कार्यक्रम की श्री गणेश मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर श्री प्रशांत कुमार नायक एवं माननीय प्रबंधक श्री जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह द्वारा किया गया।
उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर द्वारा प्रत्येक कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
साथ ही प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह जी द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया माननीय उप जिला अधिकारी ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई करके जीवन में सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने की कामना की ।
प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह जी ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार को आर्थिक योजना की शुभारंभ की घोषणा मंच के माध्यम से की ।एवं सभी छात्र छात्राओं को निरंतर जीवन में आगे बढ़ते रहने की कामना की ।माननीय प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता द्वारा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट एवं बच्चों तथा अध्यापक गण को निरंतर जीवन में अनुशासन बनाकर आगे बढ़ते रहने का सुझाव दिए ।
प्रभारी विनोद कुमार दुबे द्वारा कक्षा में प्रथम आए छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी अध्यापक गण का आभार व्यक्त भी किए।इस सभा का संचालन माननीय अजीत कुमार यादव प्रशासनिक प्रभारी एवं प्रार्थना प्रभारी माननीय रितेश जयसवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।
0 Comments