प्रेस विज्ञप्ति दरगाह आला हज़रत/ताजुशशरिया
बरेली ।।
15/12/2021
दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन। कुल 246 लोगों को दिया गया परामर्श। दवाइयां की गई वितरित ।।
आज आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आज दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर जसोली स्थित अल कुरैश सेवा अस्पताल में आयोजित किया गया। जिसमें शुगर (मधुमेह), ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तचाप), मोतियाबिंद व आँखों व दाँत से सम्बंधित बीमारी, बच्चों व गभर्वती महिलाओं का टीकाकरण, महिलाओं से सम्बंधित जाँच व इलाज व दवाइयां मुफ़्त वितरित की।
शिविर का उद्धघाटन काज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद संस्था के संस्थापक व जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने किया। शिविर में बदलते मौसम में बरती जाने वाली सावधनियों के बारे में बताया। फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर डॉक्टर अब्दुल कादिर ने सर्वाइकल, गठिया, जोड़ो के दर्द, साईटिका आदि की थरेपी दी।
मीडिया प्रभारी समरान खान ने बताया कि दो दिवसीय शिविर का आज समापन हो गया। कुल 234 लोगो को इलाज व दवाइयां मुफ़्त मुहैय्या कराई गई। डॉक्टर निशि जौहरी, डॉक्टर अक्षत बॉस, डॉक्टर निसार अली,डॉक्टर सरदार जितेंद्र सिंह, डॉक्टर मीनल ऐरन के अपनी सेवाएं दी।
आखिर में प्रबंधक नासिर कुरैशी ने शिविर में सहयोग करने वालो का शुक्रिया अदा किया। नवाब अरशद हसन,ज़ुल्फ़िकार अहमद, अब्दुल सलाम, नावेद खान, साकीब खान,फैसल खान,,उजैफा,तूबा खान,अमन मौर्य, , अफ़ज़ल कुरैशी,हसन अंसारी आदि का विशेष सहयोग रहा ।।
समरान खान
मीडिया प्रभारी
जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा
दरगाह आला हजरत
0 Comments