Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्षो के साथ नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने की बैठक



 बलिया, उत्तर प्रदेश।(इमरान खान) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्षो के साथ नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने बैठक किया उसके बाद अलग-अलग सभी विधानसभा क्षेत्रों की बूथ कमेटी एवं मतदाता सूची में नाम संशोधन की भी समीक्षा किया सभी विधान सभा अध्यक्षो ने एक स्वर से कहा कि आगामी 9 दिसम्बर तक बूथ कमेटियों की पूरी सूची जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव के समक्ष दे दी जाएगी।

 विधानसभा अध्यक्षो से बात करने के बाद पार्टी के नीला कार्यकारणी की भी एक बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2022 का चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अत्यंत ही आवश्यक है।पार्टी संगठन समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए समर्पित होना चाहिए।क्याकि यह चुनाव संगठन के बूते ही जीता जाएगा।

     इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह,विजय शंकर यादव,इरफान अहमद,रामजी यादव,राजप्रताप यादव,अजय यादव,दिनेश यादव,सुशील पाण्डेय"कान्हजी,रमेश चंद्र साहनी,हीरा लाल यादव,जमाल आलम,कुबेर तिवारी,मदन राय,जलालुदीन जे. डी. आशुतोष ओझा,कृष्णा प्रधान,सुभाष यादव,रामेश्वर पासवान,झब्बू मिश्र,रविन्द्र यादव,अमलेश चौहान,शामू ठाकुर,अरविन्द वाल्मीकिआदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता राजमंगल यादव,संचालन राजन कनौजिया ने किया।

Post a Comment

0 Comments