Ticker

6/recent/ticker-posts

UP के बलिया के एक गांव में नर्तकी को ले कर बगल गांव से आए युवकों व बारातियों के बीच हुई मार पीट में एक कि मौत




कसमापुर गांव में नर्तकी को ले कर बगल गांव से आए युवकों व बारातियों में मार पीट।

 बीच बचाव करने आए एक युवक की दोबारा हुए हमले में मौत हो गई।

 जबकि एक व्यक्ति का गम्भीरवस्था में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने चार को हिरासत में लेकर मुकदमा किया दर्ज। 

बलिया, उत्तर प्रदेश।। प्राप्त सूचना के अनुसार कसमापुर गांव निवासी वीरबल राम की पुत्री कु. पूजा की मंगलवार की शाम को बारात आई थी जिसमें डी.जे पर नर्तकी नाच रही थी। 

बारात जब द्वारा पूजा के लिए कन्या पक्ष के दरवाजे पर पहुंची तो वहां दूसरे गांव से आए (मनियर थाना क्षेत्र के चन्दायर गांव निवासी) अर्जुन राम पुत्र जवाहर राम और बारातियों के बीच नर्तकी को ले कर विवाद हो गई। 

जिस समय विवाद हुआ उस समय मौके  पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच बचाव  करके दोनों पक्षों को शांत करा दिया परन्तु कुछ देर बाद जब सभी लोग बारातीयों को जलपान कराने लगे ठीक उसी समय। 

योजनाबद्ध तरीके से आए उक्त (दूसरे गांव ) आधा दर्जन लोगों नें कस्मापुर गांव के अपने कुछ साथियों के साथ ,गांव निवासी मिट्ठू राम के दरवाजे पर पहुंच कर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

जिस में मिठू राम (56)पुत्र दीप राम,विनोद (24),सन्तोष(30)शमशेर(22)व श्यामदेव(20)पुत्रगण मिठू राम गम्भीर रूप से घायल हो गए। 

बाद में हो हल्ला सुनकर मौके पर इकट्ठा लोगों ने सभी घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पहुंचाया। 

जहां जांच के बाद डाक्टर ने सन्तोष को मृत घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देख कर मिठू राम को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

सूचना पा कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले कर दूसरे दिन बुधवार को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। 

वहीं मृतक सन्तोष कुमार राम  के परिजनों के तहरीर पर, घायलों को ले कर पुलिस ने 5 नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

ईनसेट- 

सूत्रों के मुताबिक ये सारी साजिश मृतक के एक प्रतिद्वंद्वी ने की थी जो दूसरी बार हमले के समय उन हमलावरों के साथ था। 

जब चंदायर निवासी बारातियों को पीट रहे थे तब मृतक युवक सन्तोष राम भी बीच बचाव करने वाले लोगों में शामिल था। 

जब बारात पानी पीने के लिए बैठ गए तब ठीक उसी वक्त विरोधीगण गांव के उक्त व्यक्ति 

के सहायता से मृतक के दरवाजे पर पहुंच गए और लाठी डंडे से हमला कर दिया जब हमला हुआ, उस समय मृतक शौच करने के लिए जा रहा था।

डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments