Ticker

6/recent/ticker-posts

मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन गरिमा के अनुरूप लगेगा ददरी मेला




 मेले में  गौ-तस्करी नहीं होनी चाहिए- जिलाधिकारी अदिति सिंह

बलिया । (बलिया डेस्क) ददरी मेला के प्रबंधन व स्नान घाट के संबंध में जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक लीं। मेले की व्यवस्था से संबंधित उन्होंने अधिकारियों से जानकारी मांगी। कहा कि गरिमा के अनुरूप ददरी मेला लगेगा, इसमें किसी तरह गो-तस्करी नहीं होनी चाहिए। पुलिस विभाग और पशुपालन विभाग इस पर कड़ी नजर रखेगा।

 व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाए। मेले में लोगों को आने-जाने के लिए रोडवेज व आरटीओ को निर्देश दिया। कहा कि अस्थाई बस अड्डा बनाया जाए। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए पीडब्ल्यूडी स्नान घाट तक मार्ग को समय रहते ठीक कर लें। संगम तट पर नहाने की उचित व्यवस्था हो ।

 विद्युत विभाग की तरफ से मेले में अस्थाई विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। मेले में किसी प्रकार की गंदगी नहीं फैलने पाए। सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में हो। मेले में बने शौचालयों की नियमित साफ-सफाई किया जाए। खाने-पीने की दुकानों पर ध्यान दें। एसपी राजकरन नय्यर, सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम राजेश यादव व सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments