Ticker

6/recent/ticker-posts

आदेश के बावजूद प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाने के विरोध में धरने पर बैठे गोंड़ जाति के लोगों को चौथे दिन क्षेत्रीय विधायक व तहसीलदार ने आश्वासन देकर समाप्त कराया



रसड़ा( बलिया)।(✍️बसन्त पाण्डेय) उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव के आदेश के बावजूद रसड़ा सहित जिला प्रशासन द्वारा गोड़ जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाने से आक्रोशित  अखिल भारत वर्षीय  गोंड महासभा एवं गोंड छात्र संघर्ष समिति तहसील इकाई के सदस्यों द्वारा रसड़ा तहसील प्रांगण में जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चौथे दिन क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह एवं तहसीलदार रसड़ा प्रभात कुमार सिंह के हस्तक्षेप एवं आश्वासन पर समाप्त हो गया।

 इस मौके पर पहुंचे विधायक उमाशंकर सिंह धरना रत लोगों के मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि इस धरना प्रदर्शन के चलते रसड़ा की नहीं पूरे जनपद में अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है, अगर अब भी प्रमाण पत्र जारी करने में हीला हवाली की गई तो भविष्य में उनके आंदोलन का नेतृत्व मैं स्वयं करूंगा ।

 इसलिए तहसील प्रशासन इनके आवेदनों की शीघ्र जांच कर इन्हें तत्काल प्रमाण पत्र जारी करें ।इस अवसर पर तहसीलदार रसड़ा प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि इन्हें अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जांच करने के बाद शीघ्र बनाई जाएगी।

 इसके लिए लेखपाल व कानूनगो को भी निर्देश दे दिए गए। फिर भी अगर कहीं कोई समस्या आती है तो मुझसे कोई भी संपर्क कर सकता है। जारी नहीं हुआ तो अब आर-पार की लड़ाई होगी।

 इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरिहर गॉड राकेश गौड़ अभिषेक राजेश धीरज चंदन रघुनाथ प्रमोद कुमार संदीप पवन गोंड रामनारायण छोटू गोंड अरविंद कमलेश इंदल सिंह अनिल सिंह आफताब आलम उर्फ मंटू आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments