सिकन्दरपुर/बलिया।(इमरान खान/सार्थक राय)चतुर्भुज नाथ झण्टर कालेज सिकन्दरपुर. बलिया के प्रांगण में आजादी के 75 वाँ वर्ष अमृत महोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ विद्यालय में छात्र/छालाओं एवं प्रधानाचार्य तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच प्रांगण में भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण पूष्प अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा प्रारम्भ हुआ।
कार्य क्रम के नगर संयोजक श्री अविनाश मिश्र के द्वारा पूष्पार्चन एवं द्वीप प्रज्वलन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल वचन तिवारी ने अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला तथा अपने उद्बोधन में देश को आजाद कराने में क्रान्तिकारियों के योगदान की चर्चा की तथा छात्र छात्राओं' को देश के प्रति अपने को समर्पित करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के हिन्दी के प्रवक्ता श्री दल सिंगार यादव ने भी अपना बिचार रखा. कार्यक्रम में भारत मां की आरती सामूहिक रूप से अन्त में किया गया। समापन बन्देमातरम् गान से हुआ।
इस अवसर पर सूर्यप्रकाशराय, राजीव वर्मा, अ आनन्द तिवारी अजय पाण्डेय अली खान, चन्दन कुमार, राहुल गुप्ता, पंकज कुमार, अतुल द्विवेदी तथा मातृशक्ति सुधा दुबे, पुष्पाकारी, नगमायान अल्का, नेहा, माया, शगुन की उपस्थिति रही।
0 Comments