सिकन्दरपुर(बलिया)सनोज कुमार। स्थानीय बस स्टैंड सिकन्दरपुर चौराहे पर ददरी मेला में आयोजित जिला कुश्ती में विजेता जिला केशरी अभिषेक पांडेय का समाजसेवी मनोज पांडेय के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।स्वागत से अभिभूत अभिषेक पांडेय ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में हर खेलों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
जरूरत है खेलों का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय फलक पर अपना नाम रौशन कर सके।
इस दौरान विकास राय,अनुज राय,डॉ आशुतोष गुप्ता, अखिलेश वर्मा,कृष्णा यादव बुढ़ा, नितेश राय बागी,शेख अरफ़ात अली पुत्र संजय भाई, अभिषेक पाण्डेय जिला केसरी के स्वागत में, पूर्वताबिश भाई, नसीम अहमद, शेख मारूफ शेखू, छोटू यादव, मुकेश राय इत्यादि लोग मौजूद रहे।
0 Comments